हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

स्टार अकेडमी ने करवाया सबसे बड़ माॅडलिंग शो: (वण्डर माडल 2021): Star Academy Award, Wonder Model 2021

 स्टार अकेडमी ने करवाया सबसे बड़ माॅडलिंग शो: (वण्डर माडल 2021)



स्टार अकेडमी द्वारा पारस डाउनटाउन स्क्वायर माॅल जिरकपुर मे एक माडलिंग शो  करवाया गया , जिसमे पूरे भारत के लगभग 70 मॉडल्स ने भाग लिया ।
जिसमे मेहर कौर गिल , विकी राणा , गगन रन्धावा तथा मिली गर्ग ने जज की भूमिका निभाई ।
समाज सेवी सोनू सेठी बतौर मुख्य अतिथि के रूप आए।
इनके अलावा डायरेक्टर प्रमोद शर्मा राणा जी , रोहित शर्मा जी, विमल चोपडा जी, स्वराज संधू जी , नरेश सिंगला जी , जस्सी कमरिया जी , मोहन मग्गू जी , निखिल मेहता जी , बलजीत सिंह जी स्पेशल सेलिब्रिटी गेस्ट थे।
रवी शर्मा जी, अमन सैनी जी , नितिश सिंगला जी , पूनम सेहगल जी , मीनाक्षी जैन जी  , प्रतिभा जी बतौर मेहमान आए। अंजलि आस्था तथा
अंजेलिका पिपलानी ने स्टेज सम्भाला तथा जी टीवी फेम रुची महाजन सेलीब्रिटी गेस्ट थीं। ओमिका सचदेवा शो स्टौपर थी।
दीवा , किलर , नौटी किड्स,  फैंसन स्कौट ने ड्रेस दिया था, अमाया फूड पार्टनर थे , ओमिका गिफ्ट ,  मानवी प्रोडक्शन  , गेम जोन , रवी इन्टीरियर , स्पौसर थे।
विजेता बच्चे जूनियर में आरव तथा नवजोत प्रथम , रोशिता और पुलकित  द्वितीय तथा शैस ,अमायरा और यशिका तीसरे स्थान पर रहे ।
कैटोगरी बी मे लव और पूजा प्रथम , अमन और  अनाया द्वितीय तथा पुनीत, नवीन,  खुशी तथा नूर तीसरे स्थान पर रहे ।
स्टार अकेडमी की डायरेक्टर प्रिया सिंह ने सबका धन्यवाद किया।

Comments

  1. The King Casino: A Review of A Good Casino
    An overview of the The King worrione.com Casino, https://septcasino.com/review/merit-casino/ the best online https://jancasino.com/review/merit-casino/ casino of the 2020, casino game list. Learn about 출장안마 bonuses and games and more

    ReplyDelete

Post a Comment