शनिदेव और हनुमान जी की कथा

  शनिदेव और हनुमान जी की कथा बहुत समय पहले, जब रावण का अत्याचार बढ़ रहा था, तब सभी ग्रहों को उसने कैद कर रखा था। ग्रहों को अपने वश में रखकर वह खुद को अजेय समझता था। उन ग्रहों में शनिदेव भी शामिल थे। ⭐ 1. रावण के बंधन में शनिदेव रावण ने शनिदेव को जेल में बाँधकर रखा था ताकि उनकी दृष्टि उसके जीवन में न पड़े और उसे किसी प्रकार का विनाश न हो। परंतु शनिदेव मन ही मन प्रार्थना कर रहे थे कि कोई उन्हें मुक्त करे। ⭐ 2. हनुमान जी का अशोक वाटिका पहुँचना जब हनुमान जी सीता माता की खोज में लंका पहुँचे, तो उन्होंने रावण के द्वारा बंदी बनाए देवताओं और ग्रहों को देखा। उनकी करुणा जाग उठी और उन्होंने सभी को मुक्त करने का संकल्प किया। ⭐ 3. हनुमान जी द्वारा शनिदेव को मुक्त करना हनुमान जी ने अपने बल से रावण की बेड़ियों को तोड़ा और सभी ग्रहों को आजादी दी। शनिदेव उनके सामने आए और बोले: “हे पवनसुत! तुमने मुझे रावण के अत्याचार से मुक्त किया है। मैं तुम्हारा उपकार कभी नहीं भूलूँगा।” ⭐ 4. शनिदेव का हनुमान जी को वचन शनिदेव ने हनुमान जी को आशीर्वाद देते हुए कहा: “हे हनुमान! जो भी तुम्हारा भक्त होगा,...

News

Religious Status for Whatsapp in Hindi

loading...


  • ऐ कान्हा, आँसु इतने मंहगे कर दे, की किसी की आखो मे, आ ना सके… और हंसी इतनी सस्ती कर दे, की हर किसी के, होंठो पर हर समय, रह सके…
  • साँवरिया …….कुछ तो हिसाब करो हमसे ……..इतनी मोहब्बत कौन उधार देता है …….
  • राधा नाम अति मीठा लागे..राधा नाम में जिया करूँ प्रीत बढे श्याम संग, में श्यामाश्याम को निहारा करूँ..🙏🙏
  • राधा रानी जी…बस इतनी सी आरज़ू है मेरी…कि आपके चरणों में ज़िन्दगी की शाम हो …राधे राधे
  • शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले, शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले!
  • तुमसे सदा लिया ही मेने लेती लेती थकी नहीं
    अमित प्रेम सौभाग्य मिला, पर मैं कुछ भी दे सकी नहीं
    मेरी त्रुटि, मेरे दोषों को तुमने देखा नहीं कभी।
    दिया सदा,देते ना थके तुम, दे डाला निज प्यार सभी॥
  • गणपति बाप्पा मोरया॥
  • जय माँ अम्बे
  • बाबा साई तेरा धाम अति प्यारा,बहती यहाँ भक्ति रस धारा।
    साई नाम का जिसने लिया सहारा,जीवन बगियाँ को साई ने खूब सँवारा ।।ॐ साई राम
  • जय जय श्री गणेश रिद्धि सिद्धि के दाता
  • लंका जारि असुर संघारे..सिया रामजी के काज संवारे…जय हनुमान ।।
  • जय माँ वैष्णो देवी..पहाडा वाली..ज्योता वाली॥
  • जय वीर बजरगी ॥
  • ॐ नमः शिवाय॥
  • निराश नहीं करते बस एक बार सचे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो !! जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी !!
  • जय श्री राधा सनेह बिहारी जी ॥
  • जो उपकार करे, उसका प्रत्युपकार करना चाहिए, यही सनातन धर्म है
  • मनुष्य की धार्मिक वृत्ति ही उसकी सुरक्षा करती है।
  • अहिंसा ही धर्म है, वही जिंदगी का एक रास्ता है।
  • दूसरे धर्मो की निंदा करना गलत है। सच्चा व्यक्ति वह है जो दूसरे धर्मो की भी हर उस बात का सम्मान करता है जो सम्मान के लायक है।`
Source : Internet 

Comments