शनिदेव और हनुमान जी की कथा

  शनिदेव और हनुमान जी की कथा बहुत समय पहले, जब रावण का अत्याचार बढ़ रहा था, तब सभी ग्रहों को उसने कैद कर रखा था। ग्रहों को अपने वश में रखकर वह खुद को अजेय समझता था। उन ग्रहों में शनिदेव भी शामिल थे। ⭐ 1. रावण के बंधन में शनिदेव रावण ने शनिदेव को जेल में बाँधकर रखा था ताकि उनकी दृष्टि उसके जीवन में न पड़े और उसे किसी प्रकार का विनाश न हो। परंतु शनिदेव मन ही मन प्रार्थना कर रहे थे कि कोई उन्हें मुक्त करे। ⭐ 2. हनुमान जी का अशोक वाटिका पहुँचना जब हनुमान जी सीता माता की खोज में लंका पहुँचे, तो उन्होंने रावण के द्वारा बंदी बनाए देवताओं और ग्रहों को देखा। उनकी करुणा जाग उठी और उन्होंने सभी को मुक्त करने का संकल्प किया। ⭐ 3. हनुमान जी द्वारा शनिदेव को मुक्त करना हनुमान जी ने अपने बल से रावण की बेड़ियों को तोड़ा और सभी ग्रहों को आजादी दी। शनिदेव उनके सामने आए और बोले: “हे पवनसुत! तुमने मुझे रावण के अत्याचार से मुक्त किया है। मैं तुम्हारा उपकार कभी नहीं भूलूँगा।” ⭐ 4. शनिदेव का हनुमान जी को वचन शनिदेव ने हनुमान जी को आशीर्वाद देते हुए कहा: “हे हनुमान! जो भी तुम्हारा भक्त होगा,...

News

बर्बाद हो गईं ये मशहूर अभिनेत्रियां, जानें वजह



सलमान खान के साथ फिल्म ‘वॉन्टेड’ में नजर आ चुकीं आयशा टाकिया इन दिनों फिल्मों में अपने कमबैक और लिप सर्जरी को लेकर काफी चर्चा में हैं।
दरअसल हाल ही में आयशा कैफे एंड बार 145 के लॉन्च पर पहुंची थीं, जहां उनका अलग ही लुक सामने आया। सर्जरी के बाद आयशा का चेहरा काफी बिगड़ा हुआ दिखा। बता दें कि आयशा अपकमिंग मूवी ‘बोरीवली का ब्रूसली’ में काम कर रही हैं।
आयशा उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने सिलिकॉन इम्प्लांट कर अपने ब्रेस्ट साइज को बढ़ाया है। जब आयशा ने डेब्यू किया था, तब की फोटो और अभी की फोटो देखकर पता चलता है कि सर्जरी के जरिए उन्होंने कैसे ब्रेस्ट साइज बढ़ाया।

वैसे, यह पहला मामला नहीं है, जब सर्जरी की वजह से किसी एक्ट्रेस का चेहरा बिगड़ा हो। इससे पहले भी ऐसे कई मामने सामने आ चुके हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में, जिनका फेस लिप सर्जरी के बाद और बदसूरत हो गया।
2013 में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कोइना ने अपनी सर्जरी और उसके साइड इफेक्ट्स से जुड़ी बातें शेयर करते हुए कहा था कि, “सर्जरी के बाद मेरी हड्डियां फूलने लगी थी। डॉक्टर्स ने भी हाथ खड़े करते हुए कहा था कि अब दवा और दुआ ही काम करेगी। उस दौरान मैं घर पर थी। हालांकि, मैं लोगों से छुप नहीं रही थी लेकिन उन्होंने मेरे बारे में बुरा कहना और लिखना शुरू कर दिया था।”


loading...

Comments