110वीं बार साइकिल पर वैष्णो देवी की यात्रा कर चुके है राजिन्दर गुप्ता
14 बार साइकिल से श्री अमरनाथ जी की यात्रा कर चुके है
आपसी भाईचारे व विश्व शांति का सन्देश लेकर साइकिल पर 5 लाख 22 हजार कि.मी. का सफर तय करने वाले भटिंडा निवासी राजिन्दर गुप्ता ने बताया की माँ की कृप्या से वह अब तक जहाँ 5 लाख 22 हजार कि.मी. की सफर तय कर चुके हैं। इसी तरह वह 110वीं बार वैष्णो देवी के दरबार में हाजरी लगवा चुके हैं। इसी तरह से 14 बार भटिंडा से श्री अमरनाथ जी की यात्रा का पड़ाव जोकि 980 कि.मी. का है, को 20 दिनों में पूरा कर चुके है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया की कई बार रस्ते में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है लेकिन कभी भी हिम्मत नहीं हारी। माँ की कृप्या से उन्हें भक्तों द्वारा सहायता दी जाती है। उन्होंने बताया की साढ़े 5 ;लाख कि.मी. की यात्रा साइकिल से पूरी करने के उपरांत उनका नाम गिनीज बुक ऑफ़ में आ जाएगा, जिसके लिए वह प्रयासरत हैं ।
Comments
Post a Comment