शनिदेव और हनुमान जी की कथा

  शनिदेव और हनुमान जी की कथा बहुत समय पहले, जब रावण का अत्याचार बढ़ रहा था, तब सभी ग्रहों को उसने कैद कर रखा था। ग्रहों को अपने वश में रखकर वह खुद को अजेय समझता था। उन ग्रहों में शनिदेव भी शामिल थे। ⭐ 1. रावण के बंधन में शनिदेव रावण ने शनिदेव को जेल में बाँधकर रखा था ताकि उनकी दृष्टि उसके जीवन में न पड़े और उसे किसी प्रकार का विनाश न हो। परंतु शनिदेव मन ही मन प्रार्थना कर रहे थे कि कोई उन्हें मुक्त करे। ⭐ 2. हनुमान जी का अशोक वाटिका पहुँचना जब हनुमान जी सीता माता की खोज में लंका पहुँचे, तो उन्होंने रावण के द्वारा बंदी बनाए देवताओं और ग्रहों को देखा। उनकी करुणा जाग उठी और उन्होंने सभी को मुक्त करने का संकल्प किया। ⭐ 3. हनुमान जी द्वारा शनिदेव को मुक्त करना हनुमान जी ने अपने बल से रावण की बेड़ियों को तोड़ा और सभी ग्रहों को आजादी दी। शनिदेव उनके सामने आए और बोले: “हे पवनसुत! तुमने मुझे रावण के अत्याचार से मुक्त किया है। मैं तुम्हारा उपकार कभी नहीं भूलूँगा।” ⭐ 4. शनिदेव का हनुमान जी को वचन शनिदेव ने हनुमान जी को आशीर्वाद देते हुए कहा: “हे हनुमान! जो भी तुम्हारा भक्त होगा,...

News

हम भूल गए रे हर बात मगर तेरा प्यार नही भूले


















हम भूल गए रे हर बात मगर तेरा प्यार नही भूले
क्या क्या हुआ दिल के साथ.. मगर तेरा प्यार नही भूले
हम भूल गए रे हर बात मगर तेरा प्यार नही भूले

दुनिया से शिकायत क्या करते जब तुने हमे समाज ही नही..
गैरोको भला क्या समजते जब अपनो ने समाज नहीं
तुने छोड़ दिया रे मेरा हाथ.. मगर तेरा प्यार नही भूले
क्या क्या हुआ दिल के साथ.. मगर तेरा प्यार नही भूले
हम भूल गए रे हर बात मगर तेरा प्यार नही भूले

कसमे खाकर वादे तोड़े हम फिर भी तुझे ना भूल सके..
जूले तो पड़े बागो मे मगर हम बिन तेरे ना जूल सके
सावन मे जले रे दिन रात.. मगर तेरा प्यार नही भूले
क्या क्या हुआ दिल के साथ.. मगर तेरा प्यार नही भूले
हम भूल गए रे हर बात मगर तेरा प्यार नही भूले

#rajeshdahiya
Movie: Souten ki Beti
Music Director: Ved Paal
Singers: Lata Mangeshkar

Comments