हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली
News
दुबई की गलियों का ये गंदा सच
on
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
इस देश में महिलाओं को पर्दा करने पर मजबूर किया जाता है वहीं इन सबके आड़ में वहां महिलाओं के साथ ऐसा होता है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है। आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें आप देखेंगे कि किर्गिस्तान की एक लड़की को होटल बुलाया गया है और उस लड़की को एक बड़े होटल में डांस कराया जाता है और इतना ही आप देखेंगे कि कैसे उस लड़की के जिस्म की नुमाइश की जाती है। लड़की के जिस्म को भूखे-भेड़ियों की नजर एक पल के लिए भी नहीं हटती है। यही नहीं बताया जाता है कि लड़की के डांस पर अगर शेख फिदा हुए तो लड़की की बोली लगाई जाती है। ये बोली लाखों रुपये तक की लगती है।
Comments
Post a Comment