हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

आया मेरा हरा- भरा सावन 🙏पं उपेन्द्र भट्ट


पं उपेन्द्र भट्ट
 -------------------------------
आया मेरा 
         हरा- भरा सावन 
हर जगह है हरयाली 
हर जगह ताजी हवा
इस मौसम को देते हैं 
पशु- पक्षी भी दुआ
हर डाली पर पत्ते
हर कोनें पर हरी  घास
इसी की वजह से
बना है ये महीन सबका खास
नदी नालों की आवज 
दुर- दुर तक आती है
जमीन को पानी की 
कमी पूरी कर जाती है
शिव भक्त हो जाते हैं 
अपनी भक्ति में मस्त
सावन के सोमवार को
भीड़ होती है जबरदस्त
हे मेरे सावन सबको 
    झूला झुलाना
इन खुशी के पलों में अपनों
    की याद दिलाना
हर माँ बाप की कदर कराना
हर एक के दिल मे उनके लिए
     जगह बनाना 
उनकी हर मेहनत को
     सफल बनाना
दुर ही सही पर उनकी
 दुआ  बनाए रखना
हे मेरे हरे- भरे सावन. ..🌴🌱🌿🍀🌾💐🌺🌸🌼🌻🥀🌹🌷🎋🍃🍂🍁🍄🙏🙏पं उपेन्द्र भट्ट

Comments