हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

"तिरंगा झंडा" पं उपेंन्द्र भट़ट

"तिरंगा झंडा "

तिरंगा झंडा ही हमारे देश की शान है
हिन्दु हैं हम यही हमारी पहिचान है ।
तीन रंगो से सजा है यह तिरंगा
केसरिया, जिसमें शक्ति का प्रतीक है।
सफेद रंग है शान्ति का
हरा रंग सपंन्नता दिलाता है ।
तिरंगा झंडा ही हमारे देश की शान है ।
हिन्दु हैं हम यही हमारी पहिचान है ।
नमन करता हूं उन वीर सपुतों को
दी है जिन्होंने अपनी र्कुवानी
सदा अमर रहेंगे वह हमारे दिल में
और उनकी वह ढलती जवानी
नीले रंग का चक्र है इसमें और चौबिस तीलियां
यही मिलकर हमें धर्म बतलाती हैं
तिरंगा झंडा ही हमारे देश की शान है
हिन्दु हैं हम यही हमारी पहिचान है ।
जय हिन्द  जय भारत माता

 पं उपेंन्द्र भट़ट



Comments