हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

यह मंदिर मनसा देवी से सकेतड़ी पंचकूला










 यह मंदिर मनसा देवी से सकेतड़ी मंदिर जाते हुए सड़क के बीच में हैं इसके साथ में हुड्डा का क्लब हाउस भी है जहां स्विमिंग वगैरह की जाती है, यह काफी पुराना आश्रम है, जिसके अंदर मंदिर बना हुआ है, यहां आपको भगवान भोलेनाथ, भगवान हनुमान, भगवान सीता राम लक्ष्मण के मंदिर मिल जाएंगे. काफी शांति पाई जाती है

Comments