हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

गोल्डेन बैल्स स्कूल में मनाया गुरू नानक देव जी का प्रकाश पर्व

श्री गुरू नानक देव जी का 550 वें प्रकाश पर्व को लेकर गोल्डेन बैल्स पब्लिक स्कूल में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके स्टूडेंटस की ओर से शबद कीर्तन किया गया। प्रकाश पर्व को लेकर स्टूडेंटस में काफी उत्साह और खुशी थी। स्कूल के छोटे बच्चे गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होने गए। स्कूल में गुरु जी के जीवन तथा शिक्षाओं की जानकारी छात्रों तथा अध्यापकों की ओर से दी गई। सुबह श्री जपुजी साहिब का पाठ तथा कीर्तन किया गया। इसके उपरांत लंगर का आयोजन भी किया गया। जिसमे प्रबंधक कमेटी, अध्यापकों तथा छात्रों ने पूर्ण सहयोग दिया I छात्रों ने गुरु जी की मुख्य शिक्षा कीरत करो , नाम जपो , वंड के छको को अपने जीवन में अपनाने का प्रण लिया गया। स्कूल के चेयरमैन सी.एस बावा ने सभी को गुरुपूर्व की शुभकामनाएं दी तथा गुरु जी के जीवन की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने के लिए कहा।

Comments