हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

कुमार बंधुओं ने जमकर नचाया शिवभक्तों को बम भोले बम भोले... भजनों पर


कुमार बंधुओं ने जमकर नचाया शिवभक्तों को बम भोले बम भोले... भजनों पर





महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार को सेक्टर 32 ए के प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में जाने माने सूफी व भजन गायक कुमार बंधुओं, अनूप कुमार व हेमंत कुमार ने शिव स्तुति करते हुए भगवान शिव के भजनों पर भक्तों को जमकर नचाया।

सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने फल फूल बेल पत्र आदि के साथ शिव का जलाभिषेक किया और शिवलिंग पर दूध चढ़ाकर पूजा अर्चना की। शाम को कुमार बंधुओं ने भजन संध्या में भगवान शिव के एक से बढक़र एक भजनों से शिव की लीला का गुणगान किया। कुमार बंधुओं ने ‘ओम नम: शिवाय’ से कार्यक्रम की शुरुआत कर ‘हे शंभु बाबा मेरे भोले नाथ’, ‘भोले के दर की देखो बहार’, ‘शिव नाम से है जगत में उजाला’, ‘भोले के दरबार बोलो जय जयकार’, ‘मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली’, ‘होली खेले मसाने में’, तथा ‘बम भोले बम भोले बम बम बम’ जैसे भजनों पर शिव भक्तों को जमकर नचाया। मंदिर के प्रधान संजीव कुमार व सचिव श्री सोनी जी ने सभी कलाकारों का सम्मान किया।

Comments