हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

होली स्‍पेशन: ड्राई फ्रूट गुझिया


 होली स्‍पेशन: ड्राई फ्रूट गुझिया



होली के त्‍योहार पर हर घर में गुझिया बनाई जाती है। गुझिया में नायिरल, खोआ और कुछ सूखे मेवे पड़े होते हैं। क्‍या आपने ड्राई फ्रूट्स वाली गुझिया खाई है? इसमें केवल ड्राई फ्रूट्स होते हैं और खोआ का कहीं नामो-निशान तक नहीं होता। ड्राई फ्रूट्स गुझिया खाने में बहुत ही टेस्‍टी लगती है। आप अगर इसे एक बार खाएंगे तो रूक ही नहीं पाएंगे। ड्राई फ्रूट्स गुझिया बच्‍चों को भी बहुत पसंद आती है। आइये जानते हैं कि ड्राई फ्रूट्स गुझिया बनाने की विधि। होली में बनाइये रंग वाली गुझिया
कितने- 5-6 तैयारी में समय- 20 मिनट पकाने में समय- 10 मिनट सामग्री- मैदा- 3 कप घी- 1/4 कप नमक- चुटकीभर तेल- फ्राई करने के लिये भरावन सामग्री- सूखा घिसा नारियल- 1/2 कप बादाम- 1/4 कप पिस्‍ता- कप काजू- 1/4 कप खजूर- थोड़े से किशमिश- 1/4 कप दालचीनी पाउडर- 1/4 चम्‍मच विधि- सबसे पहले घुझिया के लिये आटा तैयार करें। भरावन की सभी सामग्रियों को एक साथ कटोरे में मिक्‍स कर लें। तैयार आटे को 15 भाग में बांट लीजिये। एक छोटी सी कटोरी में पानी भर कर रख लें। आप गुझिया को सांचे की मदद से या फिर हाथों से तैयार कर सकती हैं। गुझिया बनाने के लिये लोई को पूडी की तरह बेल लें और उकसे बीचो बीच में भरावन सामग्री को भर लें। अब पूडी के चारों ओर हल्‍का पानी लगाएं और उसे मोड़ कर बंद कर दें। आप चाहें तो गुझिया के किनारों को डिजाइनर तरीके से मोड़ कर बंद कर सकती हैं। जब 5-10 गुझिया बन जाएं तब गैस पर कढाई चढा कर उसमें तेल भर कर गरम करें। जब तेल गरम हो जाए तब उसमें एक एक कर के गुझिया डालें और सुनहरा होने तक तल लें। आपकी सूखे मेवे वाली गुझिया तैयार है।

Comments