शनिदेव और हनुमान जी की कथा

  शनिदेव और हनुमान जी की कथा बहुत समय पहले, जब रावण का अत्याचार बढ़ रहा था, तब सभी ग्रहों को उसने कैद कर रखा था। ग्रहों को अपने वश में रखकर वह खुद को अजेय समझता था। उन ग्रहों में शनिदेव भी शामिल थे। ⭐ 1. रावण के बंधन में शनिदेव रावण ने शनिदेव को जेल में बाँधकर रखा था ताकि उनकी दृष्टि उसके जीवन में न पड़े और उसे किसी प्रकार का विनाश न हो। परंतु शनिदेव मन ही मन प्रार्थना कर रहे थे कि कोई उन्हें मुक्त करे। ⭐ 2. हनुमान जी का अशोक वाटिका पहुँचना जब हनुमान जी सीता माता की खोज में लंका पहुँचे, तो उन्होंने रावण के द्वारा बंदी बनाए देवताओं और ग्रहों को देखा। उनकी करुणा जाग उठी और उन्होंने सभी को मुक्त करने का संकल्प किया। ⭐ 3. हनुमान जी द्वारा शनिदेव को मुक्त करना हनुमान जी ने अपने बल से रावण की बेड़ियों को तोड़ा और सभी ग्रहों को आजादी दी। शनिदेव उनके सामने आए और बोले: “हे पवनसुत! तुमने मुझे रावण के अत्याचार से मुक्त किया है। मैं तुम्हारा उपकार कभी नहीं भूलूँगा।” ⭐ 4. शनिदेव का हनुमान जी को वचन शनिदेव ने हनुमान जी को आशीर्वाद देते हुए कहा: “हे हनुमान! जो भी तुम्हारा भक्त होगा,...

News

री सत्यनारायण मंदिर, सैक्टर 22 सी, चण्डीगढ़

*👇🏼,,जरूरी सूचना।,,👇🏼*
ऐसे परिवार जो अपनी बेटी की शादी का खर्च उठाने में असमर्थ हैं वे अपनी मर्जी से अपनी बेटी 
का रिश्ता तय करने के बाद नीचे दिए नंबर पर संपर्क करें। शादी का पूरा खर्च बेटी भारत विकास परिषद उत्तर-5 द्वारा किया जायेगा व हर बेटी को नया जीवन शुरू करने के लिए संस्था की तरफ से घरेलू सामान भी उपहार स्वरुप दिया जायेगा।

*भारत विकास परिषद उत्तर-5
9876577666, 9876107766
8054043111 ,9815219848, 8146477200

*दिनांक-13th अप्रेल 2020*
*स्थान - श्री सत्यनारायण मंदिर, सैक्टर 22 सी, चण्डीगढ़

इस। मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो सके ।

चुटकले भेजने की बजाय यह सन्देश सबको भेजे ताकि लोग जान सके

Comments