शनिदेव और हनुमान जी की कथा

  शनिदेव और हनुमान जी की कथा बहुत समय पहले, जब रावण का अत्याचार बढ़ रहा था, तब सभी ग्रहों को उसने कैद कर रखा था। ग्रहों को अपने वश में रखकर वह खुद को अजेय समझता था। उन ग्रहों में शनिदेव भी शामिल थे। ⭐ 1. रावण के बंधन में शनिदेव रावण ने शनिदेव को जेल में बाँधकर रखा था ताकि उनकी दृष्टि उसके जीवन में न पड़े और उसे किसी प्रकार का विनाश न हो। परंतु शनिदेव मन ही मन प्रार्थना कर रहे थे कि कोई उन्हें मुक्त करे। ⭐ 2. हनुमान जी का अशोक वाटिका पहुँचना जब हनुमान जी सीता माता की खोज में लंका पहुँचे, तो उन्होंने रावण के द्वारा बंदी बनाए देवताओं और ग्रहों को देखा। उनकी करुणा जाग उठी और उन्होंने सभी को मुक्त करने का संकल्प किया। ⭐ 3. हनुमान जी द्वारा शनिदेव को मुक्त करना हनुमान जी ने अपने बल से रावण की बेड़ियों को तोड़ा और सभी ग्रहों को आजादी दी। शनिदेव उनके सामने आए और बोले: “हे पवनसुत! तुमने मुझे रावण के अत्याचार से मुक्त किया है। मैं तुम्हारा उपकार कभी नहीं भूलूँगा।” ⭐ 4. शनिदेव का हनुमान जी को वचन शनिदेव ने हनुमान जी को आशीर्वाद देते हुए कहा: “हे हनुमान! जो भी तुम्हारा भक्त होगा,...

News

नींबू बड़ा ही गुणकारी है और इसका सेवन आपको कई( Health problem ) समस्याओं से दूर कर सकता है।

*नींबू निचोड़ने से पहले जरूर पढ़ लें खबर, हैरान कर डालेंगी ये बातें*


*सीजन में कई तरह की परेशानियां हम सभी के सामने होती है, कभी ज्यादा और तला हुआ खाने से हमारा पेट खराब हो जाता है तो कभी हमें भूख ही नहीं लगती। इसी के साथ इन दिनों मौसम में आ रहे बदलाव के कारण भी कई परेशानियां सभी झेल रहे हैं। इन सभी समस्याओं का हल छिपा है नींबू में। ( Lemon, juice ) जी हां, नींबू बड़ा ही गुणकारी है और इसका सेवन आपको कई( Health problem ) समस्याओं से दूर कर सकता है। सच मानें तो छोटे से दिखने वाले( Lemon ) नींबू की उपयोगिता और फायदे ढेरों हैं।*


*आइए जानते हैं नींबू के कुछ खास फायदों के बारे में*


*पाचन में सहायक* 
नींबू का रस पाचन को दुरूस्त करता है। नींबू रस लेते रहने से कब्ज और पेट की अपच संबंधी परेशानियों में राहत मिलती है। इसी प्रकार नींबू के रस की कुछ बूंदों को मिला कर हम अपने खाने को स्वाद बढ़ा सकते है। इससे खाने का पाचन आसान बनता है। नींबू में उपस्थित एंटीऑक्सिडेंट हमारे खून को साफ रखने का काम करते है।

*कम होगा मोटापा* 
मोटापे को घटाने में भी नींबू सहायक होता है। रोज एक गिलास पानी में नींबू निचोड़कर उसमें शहद या पुराना शुद्ध गुड मिलाकर पीने से मोटापा कम होता है। नींबू में पेक्टिन फाइबर होता है, जो भूख को कम करता है। ऐसा महसूस होता है जैसे पेट भरा हो, इससे मोटापा कम होता है।

*गले का संक्रमण* 
कई औषधीय गुणों के कारण नींबू बहुत फायदेमंद होता है। नींबू में बहुत से एंटीआक्सीडेंट गुण होते है, जो गले के संक्रमण को फैलने से रोकते हं। नींबू में एंटीबैक्टीरियल गुण होते है, जो कि बैक्टीरिया और वायरस के प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं। नींबू की चाय पीते रहने से हमें गले के संक्रमण और सर्दी-जुकाम के असर से छुटकारा मिलता है।

*भूख लगेगी*
 जिन लोगों को भूख कम लगती है व पेट दर्द की शिकायत रहती है, उन्हें नींबू की फांक में सेंधा नमक लगाकर उसको तवे पर गर्म करके चूसने से न केवल दर्द में आराम मिलता है बल्कि उन्हें भूख भी खुलकर लगती है।

*सांस रोगों में लाभ* 
नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है, जो सांस संबंधी रोगों की रोकथाम में सहायक होता है। नींबू मलेरिया जैसे रोगों के उपचार में लाभकारी होता है। क्योंकि यह खून को साफ करता हैै।

*रक्तचाप नियंत्रण*
 हृदय रोगियों के लिए नींबू का रस फायदेमंद होता है क्योंकि नींबू में पोटेशियम होता है। ये उच्च रक्तचाप और चक्कर आने जैसी परेशानियों में राहत देता है।

*मसूड़ों में लाभ*
 नींबू का रस व शहद मिलाकर मसूड़ों पर लगाने से उनसे रक्त आना बंद हो जाता है और पीप आना भी दूर होती है। नींबू में फिटकरी का चूर्ण भरकर खुजली वाली जगह पर धीरे से रगडऩे पर खुजली बंद हो जाती है।

*पैरों को आराम*
 लेमन के एंटीसेप्टिक गुण पैरों को भी राहत देते हैं। गुनगुने पानी में नींबू के रस को मिलाकर अपने पैरों डुबो कर रखें। इससे आपके पैरों की मांसपेशियों को आराम मिलेगा।

*रक्त की सफाई* 
नींबू नई रक्त कणिका के निर्माण में सहायक होता है। ये स्किन को भी निखारता है। इसमें मौजूद विटामिन सी स्किन की झुर्रियों को कम करता है। चेहरे के दाग धब्बों को दूर करता है।

*लेकिन ध्यान रखें* 
नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, यदि नींबू का उपयोग जरुरत से ज्यादा किया जाता है तो यह आपके दांतों को नुकसान पहुंचा सकता है। अम्ल से संबंधित एलर्जी है तो आप नींबू से बचें। नींबू कुछ लोगों में अस्थमा के लक्षणों को भी बढ़ा देता है।

Comments