हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

[#कनिका से खफा तापसी #TaapseePannu  

कनिका कपूर ने हाल में ही अपना तीसरा कोरना वायरस टेस्ट कराया है, जो कि पॉजिटिव आया है।अब तापसी पन्नू ने बयान जारी किया है और कहा, 'यह बहुत ही बुरा हुआ है। अगर उन्हें खुद को नहीं पता था तो अलग बात है लेकिन अगर उन्हें सबकुछ पता था और उसके बाद भी वो लोगों से मिल लही थीं तो यह निराशाजनक बात है। उन्हें इस चीज को महत्वता देनी चाहिए थी।'] http://m.helo-app.com/al/fMkUxyvpr

Comments