हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

चंडीगढ़ में अनलॉक-4 को लेकर नया आर्डर जारी



चंडीगढ़ । चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन ने  होटल व रेस्टोरेंट्स को लिकर बार खोलने की परमिशन दे दी है। अब नाइट कर्फ्यू भी चंडीगढ़ में हटा दिया गया है। अब किसी के देर रात तक बाहर आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी। पंजाब राजभवन में कोविड-19 वार रूम मीटिंग में प्रशासक ने अधिकारियों से चर्चा के बाद अनलॉक 4 के तहत आर्डर जारी किए हैं।  एक सितंबर से  आर्डर लागू हो जाएंगे। अभी मार्केट में ओड इवन सिस्टम पहले की तरह जारी रहेगा। इसी सप्ताह शुक्रवार को इस पर फैसला लिया जाएगा। सुखना लेक पर वीकेंड पाबंदी अभी जारी रहेगी इस पर भी आने वाले दिनों में फैसला लिया जाएगा।

Comments