हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

वर्ल्ड फेमस मॉडल पंजाबी गबरू की मौत, फैंस हैरान

 वर्ल्ड फेमस मॉडल पंजाबी गबरू की मौत, फैंस हैरान

 


पंजाब- सुरजीत कुमार : पंजाब के फेमस फिटनेस ट्रेनर, बॉडी बिल्डर और मॉडल सतनाम खट्टरा की आज दोपहर को मृत्यु हो गई है।  जानकारी के मुताबिक सतनाम खट्टरा लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन फिटनेस क्लास लिया करते थे। इसके साथ ही वह महामारी के खत्म होने के बाद अपना खुद का जिम खोलने की योजना बना रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, जिम खोलने के साथ ही सतनाम अपने खुद के ब्रांड के फिटनेस प्रोडक्ट भी लॉन्च करने वाले थे। अब उनके निधन की खबर से उनके फैंस को काफी झटका लगा है। उनके निधन की खबर उनके कोच रोहीश खेरा ने शेयर की है। पंजाब के लाखों युवाओं में उनका काफी क्रेज था। सतनाम की उम्र महज 31 साल थी। उनका जन्म 1989 में 23 फरवरी को हुआ था। वह पंजाब के काफी मशहूर बॉडी बिल्डर थे। इसके साथ ही उनकी इंस्टाग्राम पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। सतनाम फिटनेस की दुनिया के जाने माने चहरे थे, जो अक्सर अपनी फिटनेस वीडियोज शेयर किया करते थे।


 





Comments