शनिदेव और हनुमान जी की कथा

  शनिदेव और हनुमान जी की कथा बहुत समय पहले, जब रावण का अत्याचार बढ़ रहा था, तब सभी ग्रहों को उसने कैद कर रखा था। ग्रहों को अपने वश में रखकर वह खुद को अजेय समझता था। उन ग्रहों में शनिदेव भी शामिल थे। ⭐ 1. रावण के बंधन में शनिदेव रावण ने शनिदेव को जेल में बाँधकर रखा था ताकि उनकी दृष्टि उसके जीवन में न पड़े और उसे किसी प्रकार का विनाश न हो। परंतु शनिदेव मन ही मन प्रार्थना कर रहे थे कि कोई उन्हें मुक्त करे। ⭐ 2. हनुमान जी का अशोक वाटिका पहुँचना जब हनुमान जी सीता माता की खोज में लंका पहुँचे, तो उन्होंने रावण के द्वारा बंदी बनाए देवताओं और ग्रहों को देखा। उनकी करुणा जाग उठी और उन्होंने सभी को मुक्त करने का संकल्प किया। ⭐ 3. हनुमान जी द्वारा शनिदेव को मुक्त करना हनुमान जी ने अपने बल से रावण की बेड़ियों को तोड़ा और सभी ग्रहों को आजादी दी। शनिदेव उनके सामने आए और बोले: “हे पवनसुत! तुमने मुझे रावण के अत्याचार से मुक्त किया है। मैं तुम्हारा उपकार कभी नहीं भूलूँगा।” ⭐ 4. शनिदेव का हनुमान जी को वचन शनिदेव ने हनुमान जी को आशीर्वाद देते हुए कहा: “हे हनुमान! जो भी तुम्हारा भक्त होगा,...

News

वर्ल्ड फेमस मॉडल पंजाबी गबरू की मौत, फैंस हैरान

 वर्ल्ड फेमस मॉडल पंजाबी गबरू की मौत, फैंस हैरान

 


पंजाब- सुरजीत कुमार : पंजाब के फेमस फिटनेस ट्रेनर, बॉडी बिल्डर और मॉडल सतनाम खट्टरा की आज दोपहर को मृत्यु हो गई है।  जानकारी के मुताबिक सतनाम खट्टरा लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन फिटनेस क्लास लिया करते थे। इसके साथ ही वह महामारी के खत्म होने के बाद अपना खुद का जिम खोलने की योजना बना रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, जिम खोलने के साथ ही सतनाम अपने खुद के ब्रांड के फिटनेस प्रोडक्ट भी लॉन्च करने वाले थे। अब उनके निधन की खबर से उनके फैंस को काफी झटका लगा है। उनके निधन की खबर उनके कोच रोहीश खेरा ने शेयर की है। पंजाब के लाखों युवाओं में उनका काफी क्रेज था। सतनाम की उम्र महज 31 साल थी। उनका जन्म 1989 में 23 फरवरी को हुआ था। वह पंजाब के काफी मशहूर बॉडी बिल्डर थे। इसके साथ ही उनकी इंस्टाग्राम पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। सतनाम फिटनेस की दुनिया के जाने माने चहरे थे, जो अक्सर अपनी फिटनेस वीडियोज शेयर किया करते थे।


 





Comments