विकेंड लॉकडाउन हटने से सिटी ब्यूटीफुल के शॉपकीपर्स खुश
चंडीगढ़-सुरजीत कुमार। एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा सिटी में वीकेंड लाॅकडाउन खत्म कर दिया गया है, पर जिन 11 मार्केटों में आड-ईवन नीति लागू है वह अब 3 सितंबर तक जारी रहेगी
चंडीगढ़ के एडमिनीस्ट्रेटर वीपी सिंह बदनोर ने कोविड वार रूम मीटिंग में फैंसला लिया है।
दुकानदारों और ग्राहकों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाये रखने का का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करना होगा। आज की बैठक में सुखना लेक पर विकेंड लाकडाऊन अभी जारी रखने का निर्णय लिया गया। शनिवार-रविवार शराब के ठेके व सैलून खुले रहेंगे। उधर, सिटी में विकेंड लाॅकडाउन हटाये जाने का शहर के दुकानदारों ने स्वागत किया है।
Comments
Post a Comment