हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

पंजाब में बंदूक की नोक पर कार हाईजैक, हाई अलर्ट जारी

चंडीगढ़। पंजाब के संवेदनशील जिला गुरदासपुर  में तीन लोगों ने बंदूक की नोक पर कार हाइजैक करने की सनसनी खबर मिली है।   वारदात के बाद पड़ोसी राज्यों में पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने एक तलाशी अभियान शुरू किया है। घटना शनिवार की है। 



पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बरियार बाईपास के पास एक सफेद रंग की वर्ना कार को रोका और हवा में गोलीबारी करने के बाद वाहन छीन लिया। यह घटना शुक्रवार की शाम की है।


पंजाब के पुलिस महानिदेशक ने जम्मू और हिमाचल प्रदेश को लिखे पत्र में उन्हें राज्य में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है। गौरतलब है कि हाल ही में क्षेत्र में हुए दो बड़े आतंकी हमलों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसी इस घटना को गंभीरता से ले रही है।

Comments