हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

विजय दिवस : बांग्लादेश का पाकिस्तान से आज़ादी का दिन (1971 India and Pak War)

 


विजय दिवस : 16 दिसंबर 1971 का इतिहास, बांग्लादेश का पाकिस्तान से आज़ादी का दिन 

भारत में 16 दिसंबर की तारीख विजय दिवस (Vijay Diwas) के रूप में मनाई जाती है. आज ही के दिन साल 1971 में भारत-पाक युद्ध (1971 India and Pak War) के दौरान 16 दिसंबर को ही भारत ने पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी. इस जीत को पूरा देश विजय दिवस के रूप में मनाता है.

साल 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली थी. 16 दिसंबर 1971 को ढाका मेम 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने आत्मसमर्पण किया था. 12 से 13 दिन तक चले इस युद्ध में हजारों भारतीय जवान शहीद हुए थे.

भारत-पाक के 1971 युद्ध को भारत के सेना प्रमुख जनरल सैम मानेकशॉ ने नेतृत्व किया था. 16 दिसंबर को भारत ने पूरे बांग्लादेश पर और ढाका पर कब्जा कर लिया. इस तरह से 1971 के युद्ध में पाक की हार के बाद नए बांग्लादेश का जन्म हुआ.

 

 

Comments