हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

ट्रैफिक रूल्स एंड रेगुलेशन अवेयरनेस ड्राइव: ऑटो, टैक्सी व बस चालकों को किया जागरूक: Chandigarh Traffic Police, Don Bosco Navjeevan Society, 24, Chandigarh,

 ट्रैफिक रूल्स एंड रेगुलेशन अवेयरनेस ड्राइव: ऑटो, टैक्सी व बस चालकों को किया जागरूक











चंडीगढ़: चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता ड्राइव के अंतर्गत आज बस, टैक्सी और ऑटो रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करवाया गया।ट्रिब्यून चौक पर आयोजित जागरूकता अभियान चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के आपसी सहयोग से चलाया गया। यह जागरूकता अभियान डी एस पी ट्रैफिक हरजीत की सुपरविजन में आयोजित किया गया था।इसमे डॉन बोस्को नवजीवन सोसाइटी के बच्चों ने भी सहयोग दिया और एक लघु नाटिका के माध्यम से चालकों को न केवल यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि इंसानी जिंदगी कितनी कीमती है, इससे भी अवगत करवाया गया।इस मौके बस, टैक्सी और ऑटो रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों से सम्बंधित पूर्ण विवरण हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रिंटेड मटेरियल भी बांटा गया। बस टैक्सी और ऑटो रिक्शा चालकों को ट्रेफिक्स लाइट्स, ज़ेबरा लाइट्स और लेन सिस्टम सहित अन्य सड़क नियमो के बारे में भी जानकारी दी गई।
वहीं इस मौके डी एस पी ट्रैफिक हरजीत कौर, ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला सहित डॉन बोस्को नवजीवन सोसाइटी के बच्चों और उपस्थित अन्य सभी  ने सड़क सुरक्षा नियमो का भली भांति पालन करने और लोगों से भी बखूबी पालन करवाने की भी प्रतिज्ञा ली।

Comments