हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

क्राइस्ट द किंग चर्च मे मनाया गया गणतंत्र दिवस: Christ The King Church, Chandigarh

 क्राइस्ट द किंग चर्च मे मनाया गया गणतंत्र दिवस



चंडीगढ़: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर क्राइस्ट द किंग चर्च मे परंपरा के अनुसार लॉरेंस मलिक ने तिरंगा फहराया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और देश की शांति व ऐकता के प्राथना की गई। 
लॉरेंस मलिक ने कहा कि गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है, जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन सन् 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था। एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था। उन्होंने कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है कि हम सभी देश मे एकता और अखंडता बनाए रखें।इस मौक़े पर सैम्यूअल गिल ,प्रमोद कुमार, दीपक कश्यप,राजन, लवलीन और साहिल भट्टी हाज़िर रहे।

Comments