हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

कांग्रेस के पूर्वांचल सेल ने स्वामी विवेकानंद का मनाया जन्म दिवस Swami Vivekananda 12 January 1863

 कांग्रेस के पूर्वांचल सेल ने स्वामी विवेकानंद का मनाया जन्म दिवस


चंडीगढ़, 12 जनवरी 2021: स्वामी विवेकानंद का नाम इतिहास में एक ऐसे विद्वान के रूप में दर्ज है जिन्होंने मानवता की सेवा को अपना सर्वोपरि धर्म माना है। यह बात चंडीगढ़ पूर्वांचल एकता मंच तथा कांग्रेस के पूर्वांचल सेल के चेयरमैन रमेश शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर कही। इस दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष फूल अर्पित किये और उन्हें नमन किया।

हल्लोमाजरा में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रमेश शर्मा ने उपस्थित लोगों को बताया कि स्वामी विवेकानंद भारत की उन महान विभूतियों में से एक थे, जिन्होंने देश और दुनिया को मानवता के कल्याण का मार्ग दिखाया। स्वामी जी के विचार किसी भी व्यक्ति की निराशा को दूर कर, उसमें आशा भर सकते हैं।

इस दौरान रमेश शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश भी डाला और उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की उपस्थित सभी से अपील की। इस अवसर पर रमेश शर्मा के साथ नरेंद्र राजभर, सैयद खान, मुकेश प्रताप सिंह, हरिहर ठाकुर, रमेश तिवारी, प्रमिला देवी, काजल शर्मा, श्यामा देवी, रीना देवी, उषा देवी, प्रभु राम,आकाश भी उपस्थित थे।



Comments