शनिदेव और हनुमान जी की कथा

  शनिदेव और हनुमान जी की कथा बहुत समय पहले, जब रावण का अत्याचार बढ़ रहा था, तब सभी ग्रहों को उसने कैद कर रखा था। ग्रहों को अपने वश में रखकर वह खुद को अजेय समझता था। उन ग्रहों में शनिदेव भी शामिल थे। ⭐ 1. रावण के बंधन में शनिदेव रावण ने शनिदेव को जेल में बाँधकर रखा था ताकि उनकी दृष्टि उसके जीवन में न पड़े और उसे किसी प्रकार का विनाश न हो। परंतु शनिदेव मन ही मन प्रार्थना कर रहे थे कि कोई उन्हें मुक्त करे। ⭐ 2. हनुमान जी का अशोक वाटिका पहुँचना जब हनुमान जी सीता माता की खोज में लंका पहुँचे, तो उन्होंने रावण के द्वारा बंदी बनाए देवताओं और ग्रहों को देखा। उनकी करुणा जाग उठी और उन्होंने सभी को मुक्त करने का संकल्प किया। ⭐ 3. हनुमान जी द्वारा शनिदेव को मुक्त करना हनुमान जी ने अपने बल से रावण की बेड़ियों को तोड़ा और सभी ग्रहों को आजादी दी। शनिदेव उनके सामने आए और बोले: “हे पवनसुत! तुमने मुझे रावण के अत्याचार से मुक्त किया है। मैं तुम्हारा उपकार कभी नहीं भूलूँगा।” ⭐ 4. शनिदेव का हनुमान जी को वचन शनिदेव ने हनुमान जी को आशीर्वाद देते हुए कहा: “हे हनुमान! जो भी तुम्हारा भक्त होगा,...

News

भाविप ने महिलाओं के लिए लगाया निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर: Bharat Vikas Parishad, hemoglobin test camp

 भाविप ने महिलाओं के लिए लगाया निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर







चंडीगढ़:-भारत विकास परिषद् ईस्ट 1-2 की ओर से 07 फरवरी से 04 मार्च तक क्रमबद्ध तरीके से मनाये जा रहे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत आज महिलाओं के लिए निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर का संचालन इंदिरा हॉलिडे होम की लैब टीम ने किया। वहीँ इस मौके कोरोना संकटकाल में समाज के सेवा करने वाली विभिन्न महिलाओं को उनकी समाजसेवा के लिए सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में  सोनिया, मधु, वरिंदर कौर, सोनिया, मनप्रीत
सान्या मित्तल, कमल बराड़, नीतू नय्यर, वनिता गुप्ता सहित नीरजा महाजन थी।
इस मौके पर मनमोहन कालिया, प्रवेश गुप्ता, सुमिता कोहली, नीलम गुप्ता, सुमन गोयल, डेज़ी महाजन, शशि बाला, निर्मल अग्रवाल और आरती भी उपस्थित थे।
सेक्टर 21 स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सामने लगाए गए निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर में 20 से अधिक महिलाओं के टेस्ट हुए ।
भारत विकास परिषद् के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था द्वारा फरवरी से मार्च महीने तक मनाये जा रहे  इंटरनेशनल विमेंस डे के अंतर्गत महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज इस फ्री हीमोग्लोबिन टेस्ट का भी आयोजन किया गया है औऱ कोरोना संकटकाल के दौरान समाज सेवा में योगदान देने वाली बच्चियों और महिलाओं को सम्मानित किया गया है। उनके अनुसार आने वाले दिनों में भी कुछ प्रोग्राम महिलाओं के लिए तय किये गए है ।

Comments