हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

चंडीगढ़ पूर्वांचल एकता मंच ने फूलों संग होली मनाने की शहरवासियों से की अपील, वितरित किये मास्क व सैनिटीज़र्स और फूल: Mask and sainitizer Distribution

 चंडीगढ़ पूर्वांचल एकता मंच ने फूलों संग होली मनाने की शहरवासियों से की अपील, वितरित किये मास्क व सैनिटीज़र्स और फूल

दो गज दूरी, मास्क है जरूरी:रमेश शर्मा




चंडीगढ़ 28 मार्च 2021: चंडीगढ़ पूर्वांचल एकता मंच के चेयरमैन रमेश कुमार शर्मा ने होली के पर्व पर एक ओर जहां शहरवासियों  को बधाई दी वहीं दूसरी उन्होंने मंच के सदस्यों के साथ मिलकर हल्लोमाजरा के निवासियों को फूल, मास्क, सैनिटीज़र्स, वितरित कर सुरक्षित होली मनाने की अपील की।

इस अवसर पर मंच के चेयरमैन रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नही हुई है और न ही ये खत्म होने की कागार में है। ऐसे में हम सभी को एक जुट होकर अपने परिवार के सदस्यों के संग ही इस पावन पर्व को मनाना चाहिए। हर वर्ष हम सभी होली रंगों से  मनाते हैं इस बार हम फूलों से होली खेल कर एक नए अंदाज में इस पर्व को मनाये।

उन्होंने कहा कि होली का पर्व मानते समय हम सभी को चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। हमें दो गज दूरी मास्क है जरूरी  व अपने हाथों को निरंतर साफ करते रहना चाहिए और अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें सावधानी बरतनी चाहिए।

Comments