मोक्ष धाम में स्थापित श्री महाकालेश्वर मंदिर में रूद्राभिषेक सम्पन विश्व कल्याण के निमित हवन भी करवाया
चण्डीगढ़
: रेलवे स्टेशन के पास स्थित मोक्ष धाम में स्थापित श्री महाकालेश्वर
मंदिर में त्रिकालदर्शी सेवा दल द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर
रूद्राभिषेक किया गया व मोक्ष धाम में ही स्थित यज्ञशाला में विश्व कल्याण
के निमित हवन भी करवाया गया। इस मौके पर सेवा दल के प्रधान डीडी त्रिपाठी,
त्रिकालदर्शी सेवा दल द्वारा संचालित मोक्ष धाम के प्रबंधक विमल झा,
सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश व महिंदर, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपचंद
यादव एवं सेवा दल के सदस्य ओम प्रकाश सिंह व भारत आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment