हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

जनरल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रशासन से की मांग: general merchants welfare association chandigarh

 जनरल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रशासन से की मांग
दुकानो का समय किया जाए 09 से 05 बजे तक
सैलून खोलने की भी दी जाए इजाजत


चंडीगढ़:-जनरल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह बिल्ला ने चंडीगढ़ में कोरोना के केसों में आ रही गिरावट के मद्देनजर प्रशासक और सलाहकार से मांग की है कि आगामी होने वाली वॉर रूम मीटिंग में अन्य मुद्दों के साथ साथ दुकानों के समय मे बदलाव किये जाने पर भी चर्चा की जाए। क्योंकि मौजूदा 9 बजे से 3 बजे तक के समय मे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम के चलते ग्राहक भी भरी दोपहर में घर से बाहर नही निकलता। इसलिए दुकानदार को पेश आ रही समस्याओं को देखते हुए दुकान का समय सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाना चाहिए। इसके साथ ही शहर में सैलून और ब्यूटी पार्लर को भी खोलने की इजाजत दी जानी चाहिए। लॉक डाउन से बंद पड़े सैलून और ब्यूटी पार्लर के संचालकों को अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है। इसके ऊपर समस्या दुकान का किराया, कर्मचारी की सैलरी, घर की जरूरतें यह सब खर्चे निकाल पाना मुश्किल हो गया है। इनकी भूखों मरने की नौबत आ गयी है। रविन्द्र सिंह बिल्ला ने प्रशासन से अपील की कि की समाज के हर वर्ग को दरपेश आ रही समस्याओं को भी ध्यान में रख कर लगाई गई पाबंदियों में कुछ शर्तों सहित रियायत अवश्य दी जाए। ताकि अपना व परिवार का अच्छे से जीवन यापन कर सकें।

रविन्दर सिंह बिल्ला
प्रेसिडेंट
जनरल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन, चंडीगढ़
94170-89107

Comments