हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

सिंधु, मैरीकॉम, मनिका ने जगाई पदक की उम्मीद- भारत पदक तालिका में अभी संयुक्त 21वें स्थान पर है.

 

सिंधु, मैरीकॉम, मनिका ने जगाई पदक की उम्मीद - भारत पदक तालिका में अभी संयुक्त 21वें स्थान पर है.

भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) के प्रतिस्पर्धा के पहले दिन रजत पदक जीतने के बाद सिंधु और मैरीकॉम ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करके अगले दौर में जगह बनायी. मनिका को संघर्ष करना पड़ा लेकिन वह भी टेबल टेनिस के तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रही. चानू के पदक की बदौलत भारत पदक तालिका में अभी संयुक्त 21वें स्थान पर है.

Comments