हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

कार्यकर्ता जोड़ें' अभियान के तहत आज चंडीगढ़ में अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक प्रभावशाली बैठक हुई: All India congress Workers (AICW) Chandigarh Meeting

कार्यकर्ता जोड़ें' अभियान के तहत आज चंडीगढ़ में अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक प्रभावशाली बैठक हुई



 Chandigarh, Aug'27:(Poonam) 'कार्यकर्ता जोड़ें' अभियान के तहत आज चंडीगढ़ में अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक प्रभावशाली बैठक हुई। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह बराड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में नई नियुक्तियां की गईं. कार्यकर्ताओं को उपाधियों से नवाजा गया। बैठक में मैडम रचना वर्मा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग एआईसीडब्ल्यू, तारा चंद भाटिया पंजाब अध्यक्ष, मैडम बलजिंदर कौर सचिव महिला विंग पंजाब, मैडम सीमा नागपाल, श्री बलवंत सिंह जी, वैद पटवारी जी उपाध्यक्ष पंजाब, विजय, छोटे, सोनू, बैठक के दौरान करतार सिंह, सतपाल, मान सिंह, बनवारी लाल प्रिंस, राजिंदर सिंह, अजय, शाम सिंह, सिडनी, कमलेश, राधा, संतो, सुनीता, रानी, ​​काजल आदि मौजूद थे.

 


Comments