हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

आनंद प्रसाद शर्मा बने श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी के प्रधान: श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी सेक्टर-45-46 ; Sri Badri Kedar Ram Leela Committee, Sector 45 and 46, Chandigarh

 आनंद प्रसाद शर्मा बने श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी के प्रधान:

 


चंडीगढ़, 12 सितंबर 2021:  सेक्टर 45 व 46 की  श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी की एक बैठक कमेटी के सभापति श्री भूपेंद्र शर्मा जी की अध्यक्षता में सेक्टर 45 में आयोजित की गई। जिसमें सभापति भूपिंदर शर्मा  द्वारा प्रधान पद के लिए आनंद प्रसाद शर्मा, महासचिव पद के लिए वीरपाल सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रेमपाल नेगी व प्रेम सिंह नेगी, सलाहकार पद के लिए गोविंद सिंह पंवार, दिलीप सिंह पंवार, महेश चंद्र ध्यानी, सरोपा सिंह रावत, आनंद कोरंगा, विनोद कुमार, पूनम कोठारी, लेखा परीक्षक पद के लिए दिलीप सिंह पवार, प्रेस सचिव पद के लिए प्रशांत शर्मा व रजनी को नियुक्त किया और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

इस दौरान उन्होंने सभी से तन मन धन से प्रभु के नेक काम में अपना सहयोग देने की बात कही। इस बैठक में कमेटी अन्य सदस्यों में चंडी प्रसाद, बर्फ सिंह पंवार, हरीश चंद पोखरियाल, गंगा राम जोशी, देवेंद्र नेगी, लाखी राम, हर्षमन रतूड़ी, स्वरूप सिंह रावत, राम कृष्ण पंडित भी मौजूद थे।

Comments