हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

रोहतांग दर्रा 6 महीने के लिए बंद, 22 नवंबर से मनाली के कोठी से आगे नहीं जा सकेंगे सैलानी : Himachal Tourism

 

रोहतांग दर्रा 6 महीने के लिए बंद, 22 नवंबर से मनाली के कोठी से आगे नहीं जा सकेंगे सैलानी

 

सैलानियों की पहली पसंद रोहतांग दर्रे को अब सैलानियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. पर्यटकों के साथ आम वाहन भी सोमवार यानि 22 नवंबर से मनाली के कोठी से आगे नहीं जा सकेंगे. सेना, पुलिस और आपातकालीन सेवाओं वाले वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी.

 


 

Comments