हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की खूबसूरती, City Beautiful Chandigarh

 


 
बस यूं ही....
सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की खूबसूरती सभी को भा जाती है। यहां का रहन सहन, स्वच्छता, रॉक गार्डन, रोज गार्डन, म्यूजियम, शिक्षण संस्थान सभी अट्रेक्ट करते हैं। यहां का आर्किटेक्ट भी संसार में प्रसिद्ध है। दिल्ली के रास्ते जब आप जीरकपुर होते हुए चंडीगढ़ पहुंचते हैं तो शहर का प्रतीक 'ओपन हैंड' आपका स्वागत करता है। कई सालों से उपेक्षित इस ओपन हैंड की ओर अब प्रशासन ने घ्यान देना शुरू कर दिया है। अब इस प्रतीक के आसपास रंगीन रोशनी का इंतज़ाम कर दिया है । यह प्रतीक रात को और भी सुंदर दिखता है। मेरा कैमरा इतना प्रभावी तो नहीं फिर भी कुछ यादगार पलों को समेटने में कामयाब रहा। आप भी रात को इस प्रतीक को देखना। अद्भुत है...मानो मेरी बात....

Comments

  1. Your blogs and every other content are thus interesting and helpful it makes me return back again.
    dallas web design agencies

    ReplyDelete

Post a Comment