हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

आमों के पेड़ बौरों से भर गए हैं Mango Tree frouted with Mango

 


मौसम साफ होते ही गुनगुनी धूप के साथ ही आम के पेड़ों में बौर आ गये हैं । आपने भले ही गौर नहीं किया होगा , लेकिन आजकल आमों के पेड़ बौरों से भर गए हैं। बहुत अच्छा लगता है ये सब देखकर। आप कुछ पल के लिए इन पेड़ों की हरियाली में ठहर जाएं तो कोयल की कूक भी आपके मन को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। भंवरों की गुंजन और कोयल की कूक इन पेड़ों की गरिमा को और बढ़ा देते हैं। आप भी इस मौसम के नजारों को देखो तो सही....।

Comments