शनिदेव और हनुमान जी की कथा

  शनिदेव और हनुमान जी की कथा बहुत समय पहले, जब रावण का अत्याचार बढ़ रहा था, तब सभी ग्रहों को उसने कैद कर रखा था। ग्रहों को अपने वश में रखकर वह खुद को अजेय समझता था। उन ग्रहों में शनिदेव भी शामिल थे। ⭐ 1. रावण के बंधन में शनिदेव रावण ने शनिदेव को जेल में बाँधकर रखा था ताकि उनकी दृष्टि उसके जीवन में न पड़े और उसे किसी प्रकार का विनाश न हो। परंतु शनिदेव मन ही मन प्रार्थना कर रहे थे कि कोई उन्हें मुक्त करे। ⭐ 2. हनुमान जी का अशोक वाटिका पहुँचना जब हनुमान जी सीता माता की खोज में लंका पहुँचे, तो उन्होंने रावण के द्वारा बंदी बनाए देवताओं और ग्रहों को देखा। उनकी करुणा जाग उठी और उन्होंने सभी को मुक्त करने का संकल्प किया। ⭐ 3. हनुमान जी द्वारा शनिदेव को मुक्त करना हनुमान जी ने अपने बल से रावण की बेड़ियों को तोड़ा और सभी ग्रहों को आजादी दी। शनिदेव उनके सामने आए और बोले: “हे पवनसुत! तुमने मुझे रावण के अत्याचार से मुक्त किया है। मैं तुम्हारा उपकार कभी नहीं भूलूँगा।” ⭐ 4. शनिदेव का हनुमान जी को वचन शनिदेव ने हनुमान जी को आशीर्वाद देते हुए कहा: “हे हनुमान! जो भी तुम्हारा भक्त होगा,...

News

National Fertilizer Ltd. Zonal Office Chandigarh Celebrate World Women Day 2022, नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड जोनल ऑफिस चंडीगढ़ की तरफ से अन्तराष्ट्र्य महिला दिवस मनाया गया

 नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड जोनल ऑफिस चंडीगढ़ की तरफ से अन्तराष्ट्र्य महिला दिवस मनाया गया

 नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड जोनल ऑफिस चंडीगढ़ की तरफ से अन्तराष्ट्र्य महिला दिवस मनाया गया इस अवसर पैर मुख्या अतिथि के तोर पैर श्रीमती शीला दलाल जो की वाइफ है श्रीम दिलबाग सिंह जोनल मैनेजर. तथा डॉ. कनु शर्मा अधिवक्ता जॉइंट सेक्रेटरी पंजाब हरियाणा हेइ कोर्ट बार कौंसिल एसोसिएशन ने प्रोग्राम मई शिरकत की इस अवसर पर नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड जोनल की सभी महिला कर्मचारीओ से भी कार्यक्रम मई बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया 






Comments