हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

अपना वार्ड स्वच्छ और सुरक्षित वार्ड अभियान के तहत पब्लिक-पुलिस मीट आयोजित

 अपना वार्ड स्वच्छ और सुरक्षित वार्ड अभियान के तहत पब्लिक-पुलिस मीट आयोजित






चण्डीगढ़: वार्ड नं 19 की पार्षद नेहा द्वारा रामदरबार में अपना वार्ड स्वच्छ और सुरक्षित वार्ड अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत एक पब्लिक-पुलिस मीट का आयोजन रामदरबार बस स्टैंड के पास स्थित केक्टस पार्क में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेक्टर 31 पुलिस स्टेशन के प्रभारी रंजीत सिंह द्वारा की गई। इस मीटिंग में वार्ड निवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और  रंजीत सिंह को स्थानीय निवासियों के समक्ष पेश आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें असामाजिक तत्वों की समस्या प्रमुख थी।

थानाध्यक्ष ने जनता को आश्वस्त किया कि वे हर समस्या पर गम्भीरता से काम करेंगे और लोगों को को एक सुरक्षित माहौल देने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।

Comments