हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वर्वेद मंदिर का लोकार्पण किया। PM Modi inaugurated Swarved Mandir in Umaraha, Varanasi, UP

 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वर्वेद मंदिर का लोकार्पण किया।

 
 
स्वर्वेद मंदिर के निर्माण की शुरुआत वर्ष 2004 में हुई थी। पिछले 19 वर्षों में इस मंदिर को आकार दिया गया। 200 एकड़ परिसर में यह मंदिर फैला हुआ है। इस मंदिर की दीवारों पर स्वर्वेद के 4000 दोहे अंकित किए गए हैं। इस मंदिर की दीवारों पर अद्भुत नक्काशी की गई है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस मंदिर के पहले चरण का लोकार्पण किया।
भारत पुनः विश्व गुरु बनने की और अग्रसर
 







 

Comments