हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

Team India brings the T20 World Cup home in STYLE!

जब आप देश के लिए खेलते हो तो परिणाम यही होता है।

रोहित रो पड़े, विराट रो पड़े, हार्दिक रो पड़े, पूरी टीम रो पड़ी, पूरा भारत रो पड़ा !

अक्षर पटेल के ओवर के बाद मानो भारत मैच हार चुका था। ऐसा लग रहा था 19 नवंबर को ODI विश्व कप में मिली हार के बाद भारतीय टीम का फाइनल में आत्मविश्वास टूट जाता हो।

आज पूरी टीम ने दिखा दिया कि टीम वर्क में कितनी शक्ति होती है।

हार्दिक का ओवर, बुमराह का ओवर, सूर्यकुमार यादव का अद्भुत कैच ने भारत की मैच में वापसी कराई।

हार्दिक के अंतिम ओवर में भारत ने इतिहास रच दिया।

Comments