हनुमान चालीसा #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

  हनुमानचालीसा भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।। रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। जय "श्री हनुमान" जी जय "श्री राम" #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #जय_बजरंगबली

News

पदक जीतने के बाद मनु भाकर का बड़ा बयान! "मैं रोज गीता पढ़ती थी, जब मैं फाइनल मैच के दौरान निशाना लगा रही थी तब मेरे दिमाग में गीता चल रहा था।" Paris Olympic, India

 मनु भाकर ने #पेरिस_ओलंपिक_2024 में रचा #इतिहास_के_पन्नों_में #पेरिस_ओलंपिक_2024 में भारत की बेटी मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता #कांस्य पदक। हार्दिक बधाई .....

 

 

"भगवद्गीता ने मुझे पदक तक पहुंचाया।" "मैंने भगवद्गीता को काफी पढ़ा है और इस महान गीता से मैंने बहुत कुछ सीखा है।" पदक जीतने के बाद मनु भाकर का बड़ा बयान! "मैं रोज गीता पढ़ती थी, जब मैं फाइनल मैच के दौरान निशाना लगा रही थी तब मेरे दिमाग में गीता चल रहा था।" गीता में कहा गया है, "परिणाम नहीं अपने कर्म पर फ़ोकस करें, तो मैंने वही सोचकर निशाना लगाया।"

Comments